विदिशा। महिला थाने में उस समय अफरा-तफरी का मच गई जब पति से पीड़ित महिला (Victim) थाने में आई और उसने काउंसलिंग (Counseling) के दौरान थाना परिसर में ही जहरीला पदार्थ (toxic substance) खा लिया. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस (Police) ने महिला को आनन-फानन में जिला अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत (Death) हो गई.
पति से चल रहा था पारिवारिक विवाद
पति से पारिवारिक विवाद के चलते महिला अंजली (बदला हुआ नाम) पिछले 3 साल से पति से अलग रह रही थी. पति से विवाद के मामले में महिला बीते दिन कोतवाली परिसर में स्थित महिला थाने आई थी. महिला थाने की इंस्पेक्टर रचना मिश्रा के मुताबिक, पीड़ित महिला की काउंसलिंग चल रही थी. उसी बीच उसने थाना परिसर में कुछ जहरीला तरल पदार्थ (toxic substance) खा लिया.जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी लगते ही उसे अस्पताल भेजा गया.
प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने कही ये बात
मामले में जब प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग से प्रश्न किया गया कि महिला थाने में महिलाओं की सुनवाई नहीं हो रही और ऐसा ही मामला आया है. जब एक महिला ने थाने में ही जहर खा लिया (toxic substance) और उसकी मौत हो गई, तो मंत्री सारंग ने कहा कि कोई ऐसा मामला होगा तो देखा जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए सारंग से जब इस पूरी घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले को दिखवाता हूं.
महिलाओं को शिकार बनाने ही वाले थे चेन स्नैचर, मौके पर पुहुंची पुलिस, फायरिंग कर मौके फरार
इंसाफ की आस में तोड़ा दम
अब जब प्रताड़ना का दंश झेल रही पीड़ित महिला की जहरिला पदार्थ खाने (toxic substance) से मौत हो गई, तब सवाल उठता है कि क्या उसके साथ न्याय हो सकेगा, क्या इंसाफ अभी भी उसको मिल सकेगा. फिलहाल, यह मामला जांच में है, अब देखना यह होगा इंसाफ कब तक मिलता है..