विदिशा। शमशाबाद के जंगल में पेड़ से लटका अज्ञात नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मिली जानकारी के अनुसार जंगल में डेढ़ से दो माह पुराना पेड़ से लटका नर कंकाल मिला है, जिसके चलते पहचान नहीं हो पा रही है.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एफएसएल की टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया. टीम ने नरकंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी ने बताया कि, शमशाबाद के जंगल में पेड़ से लटका 2 माह पुराना अज्ञात नर कंकाल मिला है जिसको हमने एसएफएल विदिशा की टीम की मदद से जांच शुरू कर दी है.