विदिशा। जहां कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है. वही इस दौरान लगे लॉकडाउन में सबसे बड़ी समस्या उन परिवारों को आ रही है, जिसमें शादी जैसे मांगलिक कार्यक्रम होने थे. लेकिन अब लॉकडाउन लगे होने के कारण सरकार ने इस मामले में थोड़ी छूट दे दी है और लोगों को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए शादी के कार्यक्रमों को करने के निर्देश दिए हैं. जिसका पालन करते हुए लोग अपने घरों या मंदिरो में शादी कर रहे हैं. इसी कड़ी में विदिशा जिले के सिरोंज में एक आनोखी शादी की गई, जिसमें विदाई के बाद दूल्हा बाइक पर दुल्हन को बिठाकर ले गया. बता दें की जिले के सिरोंज में विवाह के दौरान सोशल डिस्टेंस और मास्क की अनिवार्यता के चलते एक रोचक नजारा देखने को मिला.
जहां गांव में रहने वाले संतोष शर्मा के बेटे गोपाल का विवाह विदिशा के अहमदनगर गांव में रहने वाले बृजमोहन शर्मा की बेटी सुरक्षा शर्मा के साथ हुआ है. वही संतोष पहले अपने बेटे का विवाह आगे बढ़ाना चाहते थे, लेकिन उनके ही चचेरे भाई कैलाश शर्मा ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए विवाह करने की बात कही. इसके बाद पगरानी से उनकी बारात शाम 4 बजे मोटरसाइकिल पर रवाना हुई. जो अहमदनगर में विवाह के सात फेरे की प्रक्रिया पूरी होने के बाद गोपाल अपनी दुल्हन को बाइक पर बैठाकर ले आया. इस दौरान दोनों ने ही अपनी मुंह पर मास्क लगाए रखा.