विदिशा। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एक बार फिर सक्रिय राजनीति में वापसी करने की तैयारी में हैं. उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था, लेकिन अब 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं. विदिशा के सिरोंज में पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि, उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ेंगे, या मध्य प्रदेश से, उमा भारती ने कहा कि, 'जहां से मेरा मूड होगा वहां से मैं चुनाव लड़ लूंगी'.
अपने काफिले के साथ भोपाल से अपने गृह क्षेत्र में टीका कौन जाने के लिए निकली थीं. रास्ते में विदिशा के सिरोंज बाईपास चौराहे पर कुछ कार्यकर्ताओं फूल माला लेकर उनका सम्मान पर खड़े थे. जहां से वो कुछ देर के लिए रुकीं, इस बीच वहां पर पत्रकारों ने उमा भारती से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने ये कह कह सवाल का टाल दिया कि जहां से मूड होगा वहां से चुनाव लड़ेंगी.