विदिशा। रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. स्टेशन मास्टर ने तुरंत कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी. तब कोतवाली प्रभारी, पुलिस बल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और वहां से शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने दोनों युवकों की शिनाख्त कर ली है.
ट्रेन से टकराने से हुई होगी मौत- पुलिस
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया ट्रेन से टकराना की बात कह रही है. लेकिन वह एक दिन पहले हुए इन युवकों के अन्य लोगों से विवाद को भी जांच में लेकर सारे तथ्यों को भी देख रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद भी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. विदिशा के पूरनपुरा निवासी अमन सिंह जादौन और उसका दोस्त अरुण रैकवार बीती शाम से घर से गायब थे और रात भर घर नहीं पहुंचे. सुबह पुलिस द्वारा परिजनों को इनके शव संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक पर पड़े होने की सूचना मिले थे. मिलने के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शवों की शिनाख्त अमन सिंह जादौन और अरुण रैकवार के रूप में हुई है.
नींद में सो रहे दादा-दादी और पोती की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस
मृतकों का एक दिन पहले हुआ था विवाद
पुलिस के मुताबिक, मृतक अमन सिंह जादौन और अरुण रैकवार का एक दिन पहले मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसकी रिपोर्ट सिविल लाइन थाना में दर्ज है. मृतक अमन सिंह जादौन के चाचा शक्ति सिंह जादौन का कहना है कि मेरा भतीजे अमन सिंह और उसका दोस्त अरुण रैकवार बीती शाम घर पर ही थे और शाम को 6:30 बजे घर से एक साथ निकले. इसी दौरान बारिश होने लगी, जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो हमने सिविल थाने में इसकी जानकारी ली कि कहीं कोई FIR तो दर्ज नहीं हो गई.
दोषियों पर होनी चाहिए कार्रवाई- परिजन
जिसके बाद अल सुबह 4:00 बजे पुलिस ने सूचना दी कि दो युवकों का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हैं, तब हमने शिनाख्त की. हमारा यही कहना है रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या नहीं कर सकते बल्कि इनका दो लड़कों से मोबाइल को लेकर 1 दिन पहले विवाद हुआ था. इनकी हत्या की गई है और हमारा एसपी और थाना प्रभारी से यही निवेदन है कि सारे तथ्यों की जानकारी लेकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.
जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई- थाना प्रभारी
शहर कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र झा के मुताबिक, हमें सुबह स्टेशन मास्टर ने सूचना दी थी कि दो शव रेलवे ट्रैक पर पड़े हैं. हम वहां पहुंचे तब अमन सिंह जादौन और अरुण रैकवार के रूप में इनकी शिनाख्त हुई. पुलिस अनुमान लगा रही है कि किसी ट्रेन से टकराने से इनकी मौत हुई होगी फिर भी मामले की जांच कराई जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएगा उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.