विदिशा । प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में रविवार को लॉकडाउन लगाने के निर्देश दिए हैं. सरकार के निर्देश के बाद विदिशा में भी रविवार को लॉकडाउन का असर पूरी तरह देखने मिला है. पुलिस ने कई जगह पर बेरिकेड्स लगाए और लोगों को घरों में ही रहने की अपील की गई. शहर के लोगों ने भी लॉकडाउन का पालन किया, इस दौरान शहर की सड़कों पर पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा.
हर चौराहे पर पुलिस के जावान तैनात नजर आए. शहर के साथ जिले से जोड़ने वाली हाइवे की सीमाओं पर भी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. बिना मास्क के वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई. लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए प्रशासनिक अमला सड़कों पर घूमता नजर आया. बढ़ते मरीजों की तादाद को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने पर भी विचार चल रहा है.