विदिशा। गंजबासौद तहसील क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं. तीनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जिनकी इलाज के बाद की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
चार साल के बच्चे के साथ ये दंपति महाराष्ट्र से गंजबासौदा आया था, जिसके बाद तीनों के सैंपल लिए गए थे और तीनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली थी. आज डिस्चार्ज हुए तीनों मरीज को अस्पताल के डॉक्टरों ने ताली बजाकर विदा किया.
वहीं दूसरी ओर 19 जून को साइबर कैफे में काम करने वाला गंजबासौदा निवासी एक युवक कोराना संक्रमित पाया गया था. जिसे भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके पूरे परिवार को होम क्वरेंटाइन किया गया था, युवक की रिपोर्ट निगेटिव आने से राहत मिली है. युवक भोपाल में एक शादी में शामिल होने के लिए गया था, जिसके बाद उसमें कोरोना के लक्षण मिले थे, सैंपल की जांच की गई थी, जिसमें वो पॉजिटिव पाया गया था.
बहरहाल विदिशा पूरी तरह से कोरोना मुक्त होने की कगार पर है. लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. विदिशा में कोरोना पीड़ितों की संख्या 5 है, बाकी सब ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं, केवल जो बाहर से लोग आए हैं, वहीं कोरोना से पीड़ित हैं.