ETV Bharat / state

नरसिया घाटी पर टैंकर पलटने से तीन की मौत, चालक की लापरवाही बनी हासदे का सबब - road accident

नरसिया घाटी पर कैप्सूल टैंकर पलट गया जिसमें दबने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

पलटा हुआ टैंकर
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 5:53 PM IST

विदिशा। सिरोंज में नरसिया घाटी पर कैप्सूल टैंकर पलट गया जिसमें दबने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. टैंकर आरोन से सिरोंज की ओर आ रहा था. अचानक टैंकर के पलटने के पीछे के कारणों का पता नहीं लगा है. वहीं मृतकों का पोस्टमार्टम करा कर आगे की जांच शुरु कर दी है.

पलटा हुआ टैंकर

मामला मुगलसराय थाना क्षेत्र का है जिसमें तीन बाइक सवार की टैंकर के नीचे दबने से मौत हो गई. थाना प्रभारी मुन्ना लाल डोरियर के मुताबिक दीपक राजपूत, राजेश राजपूत और किसन यादव की मौत हो गई है. मृतकों के परिजनों को सूचना भेज दी गई है. वहीं राजीव गांधी हॉस्पिटल में शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बता दे गैस से भरा हुआ कैप्सूल टैंकर आरोन से सिरोज की ओर आ रहा था तभी देवपूर की नरसिया घाटी पर अचानक से पलट गया. जिसके नीचे दब जाने से ये हादसा हुआ है.

विदिशा। सिरोंज में नरसिया घाटी पर कैप्सूल टैंकर पलट गया जिसमें दबने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. टैंकर आरोन से सिरोंज की ओर आ रहा था. अचानक टैंकर के पलटने के पीछे के कारणों का पता नहीं लगा है. वहीं मृतकों का पोस्टमार्टम करा कर आगे की जांच शुरु कर दी है.

पलटा हुआ टैंकर

मामला मुगलसराय थाना क्षेत्र का है जिसमें तीन बाइक सवार की टैंकर के नीचे दबने से मौत हो गई. थाना प्रभारी मुन्ना लाल डोरियर के मुताबिक दीपक राजपूत, राजेश राजपूत और किसन यादव की मौत हो गई है. मृतकों के परिजनों को सूचना भेज दी गई है. वहीं राजीव गांधी हॉस्पिटल में शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बता दे गैस से भरा हुआ कैप्सूल टैंकर आरोन से सिरोज की ओर आ रहा था तभी देवपूर की नरसिया घाटी पर अचानक से पलट गया. जिसके नीचे दब जाने से ये हादसा हुआ है.

Intro:सिरोंज मे नरशिया घाटी पर कैपसूल टैंकर पलटा तीन लोगों की मौके पर ही मौत आरोन से जबलपुर की ओर जा रहा था
Body:विदिशा(सिरोंज)

स्लग:-सिरोंज मे नरशिया घाटी पर कैपसूल टैंकर पलटा तीन लोगों की मौके पर ही मौत आरोन से जबलपुर की ओर जा रहा था

ऐंकर सिरोंज:-आरोन से सिरोज की ओर आ रहे देवपूर की घाटी के पास गैस भरा हुआ कैप्सूल टैंकर पलट गया
मोटरसाईकल सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत पुलिस मौके पर पहुंची मुगलसराय थाना प्रभारी मुन्ना लाल डोरियर ने बताया की दो लोग ईसमे दीपक राजपूत राजेश राजपूत ग्राम किसन पूरा थाना आरोन के है जिसमें एक किसन यादव है तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है ओर उनके परिजानो को सुचना भेज दी है ओर तीनों मृतक को सिरोंज राजीवगांधी हास्पिटल मे पी एम के लिए लाया गया है ओर मामला जांच में ले लिया है मामला मुगलसराय थाने का

व्हाइट थाना प्रभारी मुगलसारय
मुन्ना लाल डोरियरConclusion::-आरोन से सिरोज की ओर आ रहे देवपूर की घाटी के पास गैस भरा हुआ कैप्सूल टैंकर पलट गया
मोटरसाईकल सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत पुलिस मौके पर पहुंची मुगलसराय थाना प्रभारी मुन्ना लाल डोरियर ने बताया की दो लोग ईसमे दीपक राजपूत राजेश राजपूत ग्राम किसन पूरा थाना आरोन के है जिसमें एक किसन यादव है तीनों की मौके पर ही मौत हो गई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.