विदिशा। जिले के गंजबासौदा-सिरोंज रोड पर भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गंजबासौदा से करीब 12 किलोमीटर दूर अहमदनगर-सिरोंज मार्ग पर बीच रास्ते में गंजबासौदा की तरफ से आ रही बोलेरो ने सिरोंज की ओर से आ रहे बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी. बताया जाता है मृतक आबिद खान, राजेंद्र रघुवंशी और रामबाबू सेन बाइक से गंजबासौदा की ओर आ रहे थे., तभी वो बीच रास्ते में ही हादसे के शिकार हो गए. बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया है.