विदिशा : जिले की सिरोंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध उत्खनन कर रहे तीन डंपर और एक पोकलेन मशीन को जब्त किया है. सिरोंज पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्ग दर्शन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार सिरोज क्षेत्र के ग्राम देहरी में एक पोकलेन मशीन सहित 3 डंपर मुरम का अवैध उत्खनन कर रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन डंपर और एक पोकलेन मशीन को कब्जे में लेकर चारों वाहनों के ड्राइवरों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने फिलहाल तीन डंपर और एक पोकलेन मशीन को कब्जे में लेकर चारों वाहनों के ड्राइवरों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.