विदिशा। शमशाबाद तहसील के ग्राम जीरापुर में एक पिता की करतूत ने पूरे परिवार को तहस-नहस कर दिया. मासूम बच्चे दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं. दस दिन पहले एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है, लेकिन मां को खोने के बाद बच्चे बेसहरा हो गए हैं और उन्हें अपने पिता की करतूत की सजा भोगनी पड़ रही है.
मां की हत्या होने के बाद तीन मासूम बच्चे अपना पेट भरने के लिए कभी मजदूरी करते हैं तो कभी गांव में मांग-मांग कर अपना पेट भर रहे हैं. ग्रामीणों ने बच्चों को दर्द देखा तो वे उन्हें जिला मुख्यालय लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर से बच्चों की मदद करने की अपील की है.
इस पूरे मामले को डिप्टी कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए बच्चों को महिला एवं बाल विकास विभाग के हवाले कर दिया है. अब महिला बाल विकास के अधिकारी बच्चों को सरकारी मदद दिलवाने के दावा कर रहे हैं.