विदिशा। जिले की ग्यारसपुर तहसील के में एक सड़क हादसे में तीन बाइक सवारों की मौत हो गई. बाइक सवार तीनों युवक भोपाल से सागर जा रहे थे, तभी ग्यारसपुर की होली पुलिया के पास अंधी रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया.
हादसे में तीनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई, मिली जानकारी के मुताबिक मृतक भोपाल के चूना भट्टी क्षेत्र के रहने वाले थे. मौक पर पहुंची पुलिस और लोगों ने तीनों के क्षत विक्षत शवों को सड़क से उठाकर अस्पताल पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और मौके फरार हुए ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर लिया है.