विदिशा। जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर हंसुआ गांव में कैनरा बैंक में चोरी की कोशिश का मामला सामने आया है. चोरों ने बैंक का ताला तोड़ा और अंदर तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है कि चोरों ने बैंक के अंदर लगे CCTV कैमरे तोड़ दिए और DVR चुराकर ले गए. बताया जा रहा है कि चोरों ने कटर से ATM मशीन भी तोड़ने की कोशिश की.
वहीं दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक की है. जहां भी चोरों ने ताले तोड़ दिए. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया का चोरों ने बैंक के ताले तोड़े हैं लेकिन कुछ चोरी नहीं हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मुआयना करने के बाद जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा किया है.
रीवा : चोरों ने आधा दर्जन से अधिक दुकानों को बनाया अपना निशाना, पुलिस कर रही चोरों की तलाश
पुलिस की मुस्तैदी पर उठे सवाल
विदिशा में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू है. लेकिन चोरी की इस वारदात ने पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं. कोरोना कर्फ्यू के दौरान बैंक में चोरी की कोशिश होना पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़े कर रहा है.
हंसुआ गांव में कैनरा बैंक में अज्ञात चोरों ने कटर से बैंक के ताले तोड़ दिए और सीसीटीवी कैमरे तोड़े गए है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. - सिविल लाइन, टीआई कमलेश सोनी