विदिशा। कोविड-19 और लॉकडाउन को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में रमजान से पहले जिला प्रशासन की ओर से लॉकडाउन के पालन करने के लिए अपील की गई. बैठक में एसडीएम ने मुस्लिम धर्म गुरुओं और समाज के नागरिकों से अपील की कि वह रमजान के मौके पर किसी भी प्रकार का सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित ना कराएं और रमजान में नमाज के दौरान मस्जिद में 5 से अधिक लोगों की जाने पर साफ मनाही है.
इसी प्रकार शहर के कंटेंटमेंट एरिया में भी अभी किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी गई है. वहीं अधिकारियों ने मुस्लिम समाज के नागरिकों से लॉकडाउन का पूरा पालन करने की अपील करते हुए रमजान की शुभकामनाएं दी.