विदिशा: सिरोंज नगर में उपज मंडी बाइपास पर सुबह से ही घंटों जाम लगा रहता है. कृषि उपज मंडी गेट के आसपास ही मंडी के व्यापारी अनाज की खरीददारी कर रहे, यहां पर दर्जनभर से अधिक बैंक हैं इसके चलते यहां पर सुबह से लेकर शाम तक भारी भीड़ लग जाती है, बैंक के बाहर वाहनों की कतार मुख्य सड़कों तक पहुंच जाती है इस कारण जाम जैसे हालात बन जाते हैं, साथ ही अधिकांश व्यापारियों की मंडी के अंदर गोदाम है माल खरीदने के बाद गोदामों तक ट्राली से भेजा जाता है जिससे मंडी गेट पर जाम की स्थिति बन जाती है.
भीड़ और जाम को प्रशासन बराबर नजरअंदाज करता आया है ऐसे में जब कोरोना वायरस पूरे देश में अपने पैर पसार रहा है फिर भी अभी तक इस पर प्रशासन का ध्यान नहीं आ रहा है. प्रशासन की इस लापरवाही से किसी न किसी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.