विदिशा। शहर में शक्ति की भक्ति के पर्व नवरात्रि के दौरान विदिशा जिले में दुर्गा मंदिर में अनोखी अखंड ज्योति जलती हैं. इस दुर्गा मंदिर में खुद लोग अखंड ज्योति जलवाने आते हैं, इनमें सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर कई राजनीतिक दिग्गज, एनआरआई और विदेशी हस्तियां शामिल हैं. दुर्गानगर स्तिथ दुर्गा मंदिर में नवरात्रि के अवसर पर करीब 815 अखंड ज्योति 24 घंटे जल रही हैं. आखिर क्या है इस मंदिर में अंखड ज्योति के पीछे का रहस्य जानिए ईटीवी भारत पर..
ज्योति के लिए कटवानी होती है पर्ची
मंदिर के महंत रामेश्वर चतुर्वेदी बताते हैं, इस मंदिर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बड़ी आस्था का केंद्र हैं. यहां शिवराज सिंह चौहान खुद आकर अपनी ज्योति जलवाते हैं. ज्योति जलवाने के लिए मंदिर में एक रसीद कटवानी होती है. जो साल में एक बार कटवाई जाती है. 815 ज्योति में से पहले नंबर की ज्योति शिवराज सिंह चौहान की जलती है.
ज्योति की देखभाल के लिए मंदिर में तैनात हैं पंडित
मंदिर के पुजारी महंत रामेश्वरदयाल चतुर्वेदी बताते हैं कि पिछले 25 सालों से यहां नवरात्रि में ज्योति जल रही हैं. इनमें से 125 घी की ज्योतियां हैं, जबकि 685 तेल की हैं. मंदिर परिसर में बने एक कमरे में ही ये ज्योतियां जल रही हैं. ज्योति बुझ न पाए उस ज्योति की रखवाली में मंदिर में छह लोगों को तैनात किया गया है. जो मंदिर परिसर में ज्योति में घी कम होने पर उनमें घी बढ़ाने का काम करते हैं, इनमें कम से कम 12 क्विंटल घी और तेल लग जाता है.
50 साल से अरोड़ा परिवार जलवा रहा ज्योति
स्थानीय नागरिक देवना अरोड़ा का परिवार करीब 50 सालों से लगातार हर नवरात्रि को अखंड ज्योति जलवाता आ रहा है. देवना अरोरा खुद करीब 35 सालों से अपने नाम की अखंड ज्योति जलवा रही हैं. देवना बताती हैं कि इस मंदिर में ज्योत जलवाने के लिए एक रसीद कटवाई जाती है. उस रसीद कटवाने के बाद कोई भी अपनी ज्योति मंदिर में जलवा पाते हैं. ज्योति की देखभाल करने वाले ऋषभ व्यास बताते हैं कि हम सभी लोगों की ज्योति पर समय समय पर एक ड्यूटी लगाई जाती है, यह दस दिन तक इसी तरह चलता है.
इनकी भी ज्योत जल रही है
विदिशा के दुर्गानगर स्थित प्राचीन ज्वालादेवी मंदिर के ज्योति दरबार की महिमा भी अपरंपार है. जिसने भी यहां आस्था की ज्योति जलाई, उसका जीवन संवर गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तक सभी यहां ज्योति जलाकर ऊंचे ओहदों को हासिल कर चुके हैं. इतना ही नहीं अमेरिका, इराक समेत कई देशों के लोगों की ज्योति भी यहां जल रही है. कई विदेशी भक्त यहां मत्था टेकने आते हैं.