विदिशा। सिरोंज नगर पालिका के इकरा मोहल्ले में एक बार फिर अज्ञात चोरों का कहर देखने को मिला है. यहां देर रात अज्ञात चोरों ने करीब 8 लाख रुपये से अधिक नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.
जिस वक्त ये घटना हुई, उस समय पीड़ित परिवार अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए कुरवाई गए हुए थे. इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने वारदात को अंजाम दिया.
गौरतलब है कि, अज्ञात चोर सिरोंज पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं, क्योंकि 2 महीने से लगातार सिरोंज थाना क्षेत्र में चोरों का कहर देखने को मिल रहा है. आए दिन चोर बड़ी-बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं, लेकिन पुलिस इन्हें पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है.