विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में पीएम मोदी की अपील पर 5 अप्रैल को 9 बजे लोगों ने दीये से पूरे शहर को रौनक कर दिया. कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए सभी लोगों ने मिलकर कदम बढ़ाया.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस अपील को मानते हुए गंजबासौदा के जय स्तंभ चौक पर भी देश रक्षा में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दीपक जलाकर पीएम मोदी की अपील का जमकर समर्थन किया. पुलिसकर्मियों ने कहा कि ''लोग अपने-अपने घरों में रहकर दीपक जला रहे हैं और हम अपने कर्तव्य को निभाते हुए शहर के मध्य मुख्य चौराहे पर दीपक जलाकर प्रधानमंत्री की अपील को मानते हुए ये दीपक जला रहे हैं''.