ETV Bharat / state

कोरोना से मौत के बाद भी 'मुक्ति' का इंतजार! 10 नये श्मशान घाट का निर्माण - शवदाह स्थल

विदिशा जिले में अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम स्थल कम पड़ रहे है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अब 10 नए अस्थाई शवदाह स्थल और बढ़ाना शुरू कर दिया गया हैं.

ten new temporary cremation sites being built
10 नए अस्थाई शवदाह स्थल
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 9:02 AM IST

Updated : Apr 16, 2021, 9:10 AM IST

विदिशा। जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इससे होने वाली मौतों के आंकड़े भी बढ़ रहे है, जिसकी वजह से शवों के अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम अब छोटे पड़ रहे है. अंतिम संस्कार खुले प्रांगण में करना पड़ रहा हैं. लिहाजा जिला प्रशासन ने 10 नए अस्थाई शवदाह स्थल बढ़ाना शुरू कर दिया हैं. नगर में भी तीन अलग-अलग स्थानों पर ऐसे ही अस्थाई शवदाह स्थल बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

प्रतिदिन जिले में लगभग 200 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है, जिसमें डेढ़ सौ से अधिक मरीज शहर में कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं. मौतों का आंकड़ा भी ऊंचाई छू रहा है, जिसके कारण मुक्तिधाम अब छोटा पड़ने लगा है. यहां चार शवदाह गृह शेड बने हुए हैं, जिसमें कुल 13 शवदाह स्थल बनाए गए हैं. अब यह शेड भी कम पड़ रहे हैं. लोगों को मजबूरी में खुले प्रांगण और मुक्तिधाम के रास्तों पर अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है.

ten new temporary cremation sites being built
10 नए अस्थाई शवदाह स्थल


10 अस्थाई शवदाह स्थल बनाना शुरू

बीते दिन 12 शव मुक्तिधाम में पहुंचे, जिसमें चार कोरोना संक्रमित और चार सामान्य मौतों के हैं, जबकि पहले से ही अनेक शवदाह स्थल भरे हुए थे. इसको लेकर मुक्तिधाम सेवा समिति प्रबंधन ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर मीटिंग ली. मौके पर एसडीएम, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष और इंजीनियर की टीम ने पहुंचकर वहां 10 नए अस्थाई शव दाह स्थल बनाने का कार्य शुरू कर दिया है. वहीं लगभग डेढ़ हजार क्विंटल लकड़ी और एक लाख कंडों का स्टॉक कर लिया गया है, जिसे समय रहते और बढ़ाया जाएगा. लगातार कोरोना मरीजों के शव यहां बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं, जिसके कारण स्थाई रूप से सैनिटाइज टैंक और ट्रैक्टर यहां खड़े करा दिए गए हैं.

ten new temporary cremation sites being built
10 नए अस्थाई शवदाह स्थल

अंत्येष्टि के इंतजार में श्मशान में पड़े शव, आंकड़ों की बाजीगरी में जुटा प्रशासन

कोरोना से रोजाना मौतों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. रोजाना 4-6 लोग कोरोना काल में समा रहे हैं. पिछले पांच दिनों में ही 24 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. हालात ये हैं कि अब विदिशा का मुक्तिधाम भी छोटा पड़ रहा है. यहां अंतिम संस्कार के लिए 13 चबूतरे हैं, लेकिन अंतिम संस्कार के लिए अब जगह नहीं.

10 नए अस्थाई शवदाह स्थल
मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे ने कहा कि वर्तमान कोरोना हालात को देखते हुए विषम परिस्थितियां हैं, जिसका सीधा असर विदिशा के मुक्तिधाम में गिर रहा है. हमारे पास 13 शवदाह स्थल हैं, जो कम पड़ रहे हैं. इसके कारण हमने 10 अस्थाई शवदाह स्थल और बनाना शुरू कर दिया हैं. लकड़ी की भी कोई कमी होने नहीं दी जा रही है.
ten new temporary cremation sites being built
10 नए अस्थाई शवदाह स्थल
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन के मुताबिक, हम शहर में पहले के मुक्तिधाम के अतिरिक्त खामखेड़ा, टीला खेड़ी और रंगई में मुक्तिधाम बनाने जा रहे हैं, क्योंकि स्थिति की भयावहता निरंतर बढ़ती जा रही है.

नगरपालिका सीएमओ सुधीर सिंह ने कहा कि लगातार कोरोना वायरस की संख्या बढ़ती जा रही है. मृत्यु दर भी लगातार बढ़ रहा है. इसलिए 10 अस्थाई शव दाह स्थल और बनाना शुरू कर दिया गया हैं.

विदिशा। जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इससे होने वाली मौतों के आंकड़े भी बढ़ रहे है, जिसकी वजह से शवों के अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम अब छोटे पड़ रहे है. अंतिम संस्कार खुले प्रांगण में करना पड़ रहा हैं. लिहाजा जिला प्रशासन ने 10 नए अस्थाई शवदाह स्थल बढ़ाना शुरू कर दिया हैं. नगर में भी तीन अलग-अलग स्थानों पर ऐसे ही अस्थाई शवदाह स्थल बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

प्रतिदिन जिले में लगभग 200 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है, जिसमें डेढ़ सौ से अधिक मरीज शहर में कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं. मौतों का आंकड़ा भी ऊंचाई छू रहा है, जिसके कारण मुक्तिधाम अब छोटा पड़ने लगा है. यहां चार शवदाह गृह शेड बने हुए हैं, जिसमें कुल 13 शवदाह स्थल बनाए गए हैं. अब यह शेड भी कम पड़ रहे हैं. लोगों को मजबूरी में खुले प्रांगण और मुक्तिधाम के रास्तों पर अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है.

ten new temporary cremation sites being built
10 नए अस्थाई शवदाह स्थल


10 अस्थाई शवदाह स्थल बनाना शुरू

बीते दिन 12 शव मुक्तिधाम में पहुंचे, जिसमें चार कोरोना संक्रमित और चार सामान्य मौतों के हैं, जबकि पहले से ही अनेक शवदाह स्थल भरे हुए थे. इसको लेकर मुक्तिधाम सेवा समिति प्रबंधन ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर मीटिंग ली. मौके पर एसडीएम, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष और इंजीनियर की टीम ने पहुंचकर वहां 10 नए अस्थाई शव दाह स्थल बनाने का कार्य शुरू कर दिया है. वहीं लगभग डेढ़ हजार क्विंटल लकड़ी और एक लाख कंडों का स्टॉक कर लिया गया है, जिसे समय रहते और बढ़ाया जाएगा. लगातार कोरोना मरीजों के शव यहां बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं, जिसके कारण स्थाई रूप से सैनिटाइज टैंक और ट्रैक्टर यहां खड़े करा दिए गए हैं.

ten new temporary cremation sites being built
10 नए अस्थाई शवदाह स्थल

अंत्येष्टि के इंतजार में श्मशान में पड़े शव, आंकड़ों की बाजीगरी में जुटा प्रशासन

कोरोना से रोजाना मौतों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. रोजाना 4-6 लोग कोरोना काल में समा रहे हैं. पिछले पांच दिनों में ही 24 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. हालात ये हैं कि अब विदिशा का मुक्तिधाम भी छोटा पड़ रहा है. यहां अंतिम संस्कार के लिए 13 चबूतरे हैं, लेकिन अंतिम संस्कार के लिए अब जगह नहीं.

10 नए अस्थाई शवदाह स्थल
मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे ने कहा कि वर्तमान कोरोना हालात को देखते हुए विषम परिस्थितियां हैं, जिसका सीधा असर विदिशा के मुक्तिधाम में गिर रहा है. हमारे पास 13 शवदाह स्थल हैं, जो कम पड़ रहे हैं. इसके कारण हमने 10 अस्थाई शवदाह स्थल और बनाना शुरू कर दिया हैं. लकड़ी की भी कोई कमी होने नहीं दी जा रही है.
ten new temporary cremation sites being built
10 नए अस्थाई शवदाह स्थल
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन के मुताबिक, हम शहर में पहले के मुक्तिधाम के अतिरिक्त खामखेड़ा, टीला खेड़ी और रंगई में मुक्तिधाम बनाने जा रहे हैं, क्योंकि स्थिति की भयावहता निरंतर बढ़ती जा रही है.

नगरपालिका सीएमओ सुधीर सिंह ने कहा कि लगातार कोरोना वायरस की संख्या बढ़ती जा रही है. मृत्यु दर भी लगातार बढ़ रहा है. इसलिए 10 अस्थाई शव दाह स्थल और बनाना शुरू कर दिया गया हैं.

Last Updated : Apr 16, 2021, 9:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.