विदिशा। जिले में कलेक्टर के द्वारा नरवाई में आग लगाए जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया, बावजूद इसके विदिशा जिले के उदयपुरा नगर इलाके के आसपास के खेतों की नरवाई में किसानों ने आग लगा दी. तहसीलदार के आदेश पर 6 किसानों पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज किया है.
दरअसल प्रदेश में नरवाई की आग से हुए भीषण हादसों के बाद विदिशा जिला प्रशासन द्वारा नरवाई में आग लगाना प्रतिबंधित कर दिया गया था. जिसके बाद भी उदय नगर इलाके में रहने वाले किसानों ने अपनी खेती में कटाई के बाद बची नरवाइ में आग लगा दी. जिसकी सूचना मराठी तहसीलदार को मिली. जिसके बाद उन्होंने जांच के आदेश दिए. जांच के दौरान खेत की नरवाई में आग लगाने वाले 6 किसानों का नाम सामने आया है. जिनके खिलाफ धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.