विदिशा। कलेक्टर के निर्देश पर शमशाबाद में तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. यहां तहसीलदार को काफी कमियां देखने को मिलीं. निरीक्षण के दौरान तहसीलदार को अस्पताल में गंदगी, स्टाफ का नदारद होना जैसी कई अनियमितताएं मिलीं, जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए इसकी जानकारी कलेक्टर को देने की बात कही है.
यहां तक कि अस्पताल में पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं थी. शौचालय में ताला लगा था. अस्पताल परिसर में गंदगी का आलम था और स्टाफ में महिला डॉक्टर नदारद थी. मरीजों के लिए पलंग पर चादर नहीं थी. जिसके बाद तहसीलदार ने अस्पताल प्रभारी को व्यवस्था सुधारने के आदेश दिया.
मरीज के परिजनों का कहना है कि अस्पताल में महिला डॉक्टर नहीं होने से प्रसूताओं को परेशानी होती है और समय पर इलाज नहीं मिलने से विदिशा के अस्पताल जाना पड़ता है.