विदिशा। सिरोंज नगर पालिका में लोकायुक्त भोपाल की टीम ने छापा मार कार्रवाई है. जिसमें नगर पालिका सिरोंज में पदस्थ इंजीनियर अशरफ अली खान को बिल के एवज में ठेकेदार से 20 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त टीम ने आरोपी इंजीनियर को गिरफ्तार कर उसके घर में भी छानबीन शुरू कर दी हैं.
दरअसल ठेकेदार कैलाश यादव ने सिरोंज नगर पालिका में निर्माण कार्य किए थे. ठेकेदार का एक लाख 30 हजार रुपए के बिल पास करवाने के एवज में इंजीनियर अशरफ अली खान ने 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसमें से कैलाश ने 10 हजार की रिश्वत पहले ही इंजीनियर को दे दी थी. बाकी 20 हजार रुपए की रकम ठेकेदार इंजीनियर को देने जा रहा था.
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज
ठेकेदार ने रिश्वत की मांग करने की शिकायत 24 अगस्त को भोपाल लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक से की. 2 सितंबर को पुलिस अधीक्षक भोपाल के निर्देशन में लोकायुक्त टीम ने सब इंजीनियर आरोपी अशरफ अली खान 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
वेयर हाउस मैनेजर ने संचालक से मांगी 10 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
भोपाल लोकायुक्त को आवेदक ने बताया कि सिरोंज नगर पालिका परिषद में एक लाख 30 हजार के बिल को पास कराने के एवज में इंजीनियर अशरफ अली खान ने 30 हजार की रिश्वत मांगी थी, जिसमें 10 हजार रुपए पहले दे दिए गए थे, 20 हजार रुपए देना बाकी थे. शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी इंजीनियर अशरफ अली खान को 20 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
- मयूरी गौर इंस्पेक्टर, लोकायुक्त भोपाल