ETV Bharat / state

कॉलेज के स्टोर में लगी आग, बीस साल का रिकॉर्ड जलकर खाक - स्टोर रूम में आग

विदिशा के सम्राट अशोक पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्टोर रूम में आग लगी गई. इस हादसे में 20 साल से ज्यादा पुराना रिकॉर्ड जल कर खाक हो गया है.

कॉलेज के लगी आग में 20 साल का रिकॉर्ड हुआ खाक
author img

By

Published : May 21, 2019, 10:33 AM IST

विदिशा। सम्राट अशोक टेक्नोलॉजी के पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्टोर रूम में अचानक आग लग गई, जिससे तकरीबन 20 साल से ज्यादा पुराना रिकॉर्ड जल कर खाक हो गया है.

कॉलेज के लगी आग में 20 साल का रिकॉर्ड हुआ खाक

कॉलेज के चौकीदार कि नजर बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से निकल रही आग की लपटों पर सुबह पड़ी. उसने इसकी सूचना तुरंत कॉलेज प्रबंधन को दी. कॉलेज में मौजूद फायर एक्टेंग्यूशर से आग बुझाने की कोशिशि की गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पर पाया गया.

प्रोफेसर डॉ. आरके सोनी ने बताया कि स्टोर रूम के पीछे जमीन है जहां घास लगी है, या तो किसी ने आग लगाई है या फिर किसी और तरीके से घास में आग लग गई, जिसने बाद में कॉलेज के स्टोर रूम को भी चपेट में ले लिया.

विदिशा। सम्राट अशोक टेक्नोलॉजी के पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्टोर रूम में अचानक आग लग गई, जिससे तकरीबन 20 साल से ज्यादा पुराना रिकॉर्ड जल कर खाक हो गया है.

कॉलेज के लगी आग में 20 साल का रिकॉर्ड हुआ खाक

कॉलेज के चौकीदार कि नजर बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से निकल रही आग की लपटों पर सुबह पड़ी. उसने इसकी सूचना तुरंत कॉलेज प्रबंधन को दी. कॉलेज में मौजूद फायर एक्टेंग्यूशर से आग बुझाने की कोशिशि की गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पर पाया गया.

प्रोफेसर डॉ. आरके सोनी ने बताया कि स्टोर रूम के पीछे जमीन है जहां घास लगी है, या तो किसी ने आग लगाई है या फिर किसी और तरीके से घास में आग लग गई, जिसने बाद में कॉलेज के स्टोर रूम को भी चपेट में ले लिया.

Intro:विदिशा सम्राट अशोक टेक्नोलॉजी के पॉलिटेक्निक कालेज के स्टोर में लगी आग आग पर कई घंटों की मशक्कत से पाया ज सका काबू करीब 20 साल का पुराना रिकार्ड जला ।


Body:विदिशा पॉलिटेक्निक कालेज के स्टोर में आग से पूरे कालेज में सनसनी फैल गई कालेज की दूसरी माले से आग की लपटे निकल रही नीचे कॉलेज लग रहा चपरासी ने स्टोर से निकलने वाले धुएं की खबर कालेज प्रबंधक को दी कालेज प्रशासन ने कॉलेज ने मौजूद फायर से आग पर काबू पाने के प्रयास किये पर आग पर काबू नही पाया जा सका देखते ही देखते कालेज में रखा 20 साल का रिकार्ड जलकर खाक हो गया हालांकि आग से जन हानि कुछ नही हुई ।


Conclusion:कालेज प्रचार्य डॉक्टर आर के सोनी ने बताया हमे आग लगने को खबर कालेज के स्टाफ से पता चली कालेज के पीछे बाहरी व्यक्ति ने घांस में आग लगाई घांस में आग लगने से यह आग स्टोर में फेल गई इस स्टोर में 20 साल पुराना रिकार्ड रखा हुआ था जो जलकर खाक हो गया हालांकि जनहानि कुछ नही हुई सबकी मदद से आग पर काबू पाया गया ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.