विदिशा। एसपी विनायक वर्मा की निगरानी में पुलिसकर्मियों द्वारा गांधी चौक पर कोरोना वायरस को फैलाने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके हाथों पर सील लगाई जा रही है. साथ ही उनसे एक निबंध भी लिखवाया जा रहा है, जिसमें इस महामारी के कारण होने वाली परेशानी के बारे में जानकारी दी है. जो व्यक्ति सील लगाने के बाद दोबारा नियम तोड़ते, बिना मास्क लगाए मिलता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. SP ने खुद मौके पर पहुंचकर इस अभियान की शुरुआत की है.
जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी को देखते हुए एसपी ने खुद मौके पर पहुंचकर बिना मास्क और कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. साथ ही उनके हाथ पर एक सील लगाया और उनसे निबंध लिखवाया.