विदिशा। इन दिनों विदिशा के सामाजिक संगठन और आशाराम बापू के आश्रम से जुड़े लोग शहर भर में कोरोना से बचाव के लिए अनोखी मुहिम को अंजाम दे रहे हैं. लोगों का मानना है कि तुलसी एक मात्र ऐसा पौधा है, जिससे रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाई जा सकती है. आज कोरोना महामारी का दंश पूरा देश झेल रहा है, कोरोना के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना का शिकार वो लोग ज्यादा हो रहे हैं, जिनके शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता कम है. ऐसे में यह तुलसी का पौधा कोरोना काल में रामबाण उपाय है. तुलसी का सेवन करने वालों के शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता अधिक होती है.
- शहर के हर घर में लगेगा तुलसी का पौधा
समाजसेवी संगठन के लोगों ने दावा किया है कि हमारा मकसद है शहर के हर एक घर में तुलसी का पौधा लगाया जाए. हम लोगों ने इसके लिए शहर के हर एक वार्ड में टीम का गठन किया है. जिसमें महिला पुरुष सभी शामिल हैं. यह लोग हर दिन घर घर जाकर तुलसी का पौधा वितरण करने का काम करते हैं. तुलसी के फायदे लोगों को बताते हैं. तुलसी का सेवन करने की भी अपील लोगों से की जा रही है.
- कलेक्टर को भी दिया तुलसी का पौधा
एक पौधा कलेक्टर पंकज जैन को भी दिया गया है. कलेक्टर ने इस काम की सराहना की है, कलेक्टर का कहना है कि हमारे देश के आयुर्वेद में आज भी कई बीमारियों का इलाज है. हर किसी को प्रकृति बचाने और आयुर्वेद औषधि के बारे में जागरूक होने की जरुरत है.