विदिशा। संत शिरोमणि रविदास की जयंती सांची में भी बड़ी धूमधाम से मनाई गई. इसके तहत शहर भर में अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वहीं संत गुरु रविदास की भव्य शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से निकाली गई. इस यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए.
यात्रा में बच्चे घोड़ों पर बैठकर, महिला हाथों में कलश लेकर शहर में लगी भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पहुंची और अंबेडकर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया. इस यात्रा में डीजे पर लोग खूब थिरकते नजर आए.