ETV Bharat / state

पलक झपकते ही जहरीले सांपों को अपने वस में कर लेता ये 'खतरों का खिलाड़ी'

विदिशा में एक शख्स मिनटों में जहरीले जानवरों को अपने बस में कर लेता है. वन विभाग के अधिकारी भी जरूरत पड़ने पर इसे मदद के लिए बुलाते हैं.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 11:02 PM IST

विदिशा। जानवरों के साथ करतब करने वाले कई लोगों के बारे में सुना और देखा होगा. लेकिन हम आज आपको सिरोंज के ऐसे शख्स से मिलवा रहे हैं जो एक से बढ़कर एक जहरीले और खतरनाक जानवरों को पलक झपकते ही काबू कर लेता है. युवक के करतब देख आप भले ही हैरान हों, लेकिन ये सच है विदिशा के सिरोंज में रहने वाला परवेज 20 सालों से जहरीले सांपो को पकड़ने का काम कर रहा है. परवेज जहरीले सांपों के अलावा कई मगरमच्छों को पकड़ चुका है.


परवेज को सांप और मगरमच्छ को पकड़ने में इस कदर महारत हासिल है कि कई बार वन विभाग को भी जरूरत पड़ती है तो वो परवेज की मदद लेता है.

चंद मिनट में जहरीले सांप को करता है वस में


एसडीओपी कार्यालय के पास एक जहरीला सांप पकड़ने के बाद यह शख्स चर्चाओं का विषय बना. हालांकि बारिश के मौसम में जहरीले जानवरों के निकलने का खतरा ज्यादा ही रहता है. जब भी कभी कोई ऐसा मामला क्षेत्र में देखने को मिलता है तो परवेज को सूचना दी जाती है. सूचना मिलने के बाद परवेज तुरंत उसे को पकड़ लेता है. जिसके बाद वह पकड़े गए जानवरों को कहीं दूर जंगल में छोड़ देता है. परवेज के काम की तारीफ वन विभाग के अधिकारी भी करते हैं.

विदिशा। जानवरों के साथ करतब करने वाले कई लोगों के बारे में सुना और देखा होगा. लेकिन हम आज आपको सिरोंज के ऐसे शख्स से मिलवा रहे हैं जो एक से बढ़कर एक जहरीले और खतरनाक जानवरों को पलक झपकते ही काबू कर लेता है. युवक के करतब देख आप भले ही हैरान हों, लेकिन ये सच है विदिशा के सिरोंज में रहने वाला परवेज 20 सालों से जहरीले सांपो को पकड़ने का काम कर रहा है. परवेज जहरीले सांपों के अलावा कई मगरमच्छों को पकड़ चुका है.


परवेज को सांप और मगरमच्छ को पकड़ने में इस कदर महारत हासिल है कि कई बार वन विभाग को भी जरूरत पड़ती है तो वो परवेज की मदद लेता है.

चंद मिनट में जहरीले सांप को करता है वस में


एसडीओपी कार्यालय के पास एक जहरीला सांप पकड़ने के बाद यह शख्स चर्चाओं का विषय बना. हालांकि बारिश के मौसम में जहरीले जानवरों के निकलने का खतरा ज्यादा ही रहता है. जब भी कभी कोई ऐसा मामला क्षेत्र में देखने को मिलता है तो परवेज को सूचना दी जाती है. सूचना मिलने के बाद परवेज तुरंत उसे को पकड़ लेता है. जिसके बाद वह पकड़े गए जानवरों को कहीं दूर जंगल में छोड़ देता है. परवेज के काम की तारीफ वन विभाग के अधिकारी भी करते हैं.

Intro:परवेज के इस मामले को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे, कई जहरीले जानवरों को मिनटों में कर लेता है अपने बस में पूर्वी में मगरमच्छ भी पकड़ चुका है अपनी जान पर खेलकर
Body:एमपी जिला विदिशा विधानसभा सिरोंज

स्लंग । परवेज के इस मामले को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे, कई जहरीले जानवरों को मिनटों में कर लेता है अपने बस में पूर्वी में मगरमच्छ भी पकड़ चुका है अपनी जान पर खेलकर

एंंकर । आइए आज हम आपको मिलवाते हैं एक ऐसे शक्स से जिसे देखने और सुनने के बाद आप हैरान रह जाएंगे मामला है सिरोंज का यहा का निवासी परवेज खान करीब 20 सालों से जहरीले जानवरों को पकड़ने का काम कर रहा है यहां तक कि जब वन विभाग को भी जरूरत पड़ती है तो परवेज को की याद करते हैं ये सिरोंज का निवासी है और मेहनत मजदूरी कर अपने घर परिवार का भरण पोषण करता है हाल ही में एसडीओपी कार्यालय के पास से एक जहरीला सांप पकड़ कर यह शक्स शहर में चर्चाओं का विषय बना हुआ है हालांकि इस मौसम में जहरीले जानवरों के निकलने का खतरा ज्यादा ही रहता है और जब भी कभी कोई ऐसा मामला क्षेत्र में देखने को मिलता है तो परवेज को सूचना दी जाती है और परवेज भी तुरंत जानवरों को पकड़ लेता है जिसके बाद पकड़े गए जानवरों को कहीं दूर जंगल में छोड़ दिया जाता है परवेश मंसूरी के वन विभाग ने भी अधिकारी लोग तारीफ करते नजर आते हैं इसके बारे में कहा है कि आला अधिकारियों से बात करके वन विभाग में इसकी जरूरत भी हमें

बाईट । 1 परवेज़ मंसूरी साँप पकड़ने वाला
बाईट2 रेंजर राजकुमार कुशवाहाConclusion:आइए आज हम आपको मिलवाते हैं एक ऐसे शक्स से जिसे देखने और सुनने के बाद आप हैरान रह जाएंगे मामला है सिरोंज का यहा का निवासी परवेज खान करीब 20 सालों से जहरीले जानवरों को पकड़ने का काम कर रहा है यहां तक कि जब वन विभाग को भी जरूरत पड़ती है तो परवेज को की याद करते हैं ये सिरोंज का निवासी है और मेहनत मजदूरी कर अपने घर परिवार का भरण पोषण करता है हाल ही में एसडीओपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.