विदिशा। सिरोंज का यूनानी चिकित्सालय डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है. आयुर्वेद-यूनानी चिकित्सालय कंपाउंडर के भरोसे चल रहा है. काले बाजार में ताई पुराना अस्पताल में यूनानी एवं आयुर्वेदिक अस्पताल एक ही जगह पर अलग-अलग कक्षा में संचालित हो रहे हैं, लेकिन यह कोई चिकित्सक पदस्थापना नहीं होने से पीड़ित को उपचार भी नहीं मिल रहा है.
यह केंद्र सिर्फ कागजों में ही संचालक किया जा रहा है. आयुर्वेदिक अस्पताल में मरीज पहुंचते हैं लेकिन यहां इलाज करने वाले डॉक्टर उपलब्ध नहीं होते हैं. इन केंद्रों पर महीनों से दवाइयों बनाई तो जा रही है लेकिन उनके सप्लाई की कोई व्यवस्था नहीं है. कई बार तो केंद्र पर ताले मिलते हैं.