विदिशा। भारत चीन सीमा पर हुए विवाद में भारत के 20 सैनिकों के शहीद होने के बाद देश में चीन के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. जिससे तहत देश के कई हिस्सों में चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन किया जा रहा है. इसी कड़ी में विदिशा में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर चीन का विरोध किया.
ये भी पढ़ें- एबीवीपी ने जलाया शी जिनपिंग का पुतला, चीनी सामान का उपयोग नहीं करने की ली शपथ
माधवगंज चौराहे पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन करते हुए चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. इस दौरान चीनी सामान का बहिष्कार करने की बात कही गई. इसके अलावा शिवसेना ने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि चीनी वस्तुओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए, जिससे चीन का सामान जब कोई नहीं खरीदेगा तो चीन के होश अपने आप ठिकाने पर आ जाएंगे.
ये भी पढ़ें- बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति का जलाया पुतला, जमकर की नारेबाजी
शिवसेना कार्यकार्ताओं ने शहीद हुए जवानों के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की. बता दें, जिले भर में लगातार चीन के खिलाफ पुतले फूंके जा रहे हैं और सभी दल एक साथ खड़े होकर चीन का खुले आम विरोध कर रहे हैं.