विदिशा- सिरोंज एसडीएम अनिल सोनी ने पुलिस प्रशासन के साथ नगर का भ्रमण किया. इस दौरान कोर्ट गेट स्थित एक कपड़ा दुकान संचालक के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई कर दुकान सील कर दी गई है. वहीं पुलिस ने बिना मॉस्क पहने बाइक सवार पर भी चालानी कार्रवाई की.
थाने से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 12 मोटरसाइकिल पर चालानी कार्रवाई की गई है. कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन को लेकर पुलिस सख्त नजर आ रही है और नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और लगातार उल्लघंन करने वालों पर ऐसी में लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.