विदिशा। रविवार को संत शिरोमणि रविदास जयंती के मौके पर विदिशा में संत रविदास समाज ने एक भव्य आयोजन किया. शहर के अहमदपुर तिराहे पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद यहां एक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी और विदिशा विधायक शशांक भार्गव शामिल हुए.
वहीं मंत्री प्रभु राम चौधरी ने बताया कि संत रविदास की जयंती सिर्फ एक समाज की नहीं बल्कि देश और दुनिया की सभी लोग मानते हैं. आज भी हम सभी को बाबा साहब के बताए हुए रास्तों पर चलना चाहिए, ताकि सामज शिक्षित और नशा मुक्त हो सके.