ETV Bharat / state

विश्व शांति के लिए सत्यवीर ने शुरू की यात्रा, दंडवत प्रणाम करते जाएंगे काशी विश्वनाथ - Dandvat Pranam began for world peace

विदिशा जिले के पिपलधार निवासी सत्यवीर यादव विश्व शांति के लिए दंडवत यात्रा पर निकले हैं. ये यात्रा पिपलधार से वाराणसी के काशी विश्वनाथ तक होगी. यात्रा में सत्यवीर लगभग 8 लाख दंडवत प्रणाम करेंगे.

Dandvat journey to world peace
विश्व शांति के लिए दंडवत यात्रा
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 5:09 PM IST

Updated : Feb 23, 2020, 7:03 PM IST

विदिशा। जिले के पिपलधार निवासी सत्यवीर यादव विश्व शांति और कल्याण के लिए अपनी पांचवी 1500 किमी लम्बी दंडवत यात्रा पीपलधार से विश्वनाथ काशी तक कर रहे हैं. युवा भगत जी आज पठारी पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने भक्ति भाव के साथ भव्य स्वागत किया गया. पूरी यात्रा में भगत जी लगभग 8 लाख दंडवत प्रणाम करेंगे.

विश्व शांति के लिए दंडवत यात्रा

बता दें कि शमशाबाद तहसील के पिपलधार निवासी सत्यवीर यादव ने विश्व शांति एवं कल्याण और जीवात्माओं के सुख और पुण्य के लिए दंडवत यात्रा शुरू की है. सत्यवीर ने पिपलधार से 1500 किलोमीटर लंबी काशी विश्वनाथ वाराणसी तक दंडवत यात्रा का संकल्प लिया है. 18 दिसंबर से प्रारंभ दंडवत यात्रा में सत्यवीर काशी विश्वनाथ के चरणों में लगभग आठ लाख दंडवत प्रणाम करेंगे.

ये दंडवत यात्रा मैहर, चित्रकूट, प्रयागराज, नेमिषारण्य, अयोध्या होते हुए काशी विश्वनाथ पहुंचेगी. सत्यवीर की ये पांचवी दंडवत यात्रा है. सत्यवीर ने बताया कि उन्होंने ईश्वर की प्रेरणा से पहली दंडवत यात्रा पिपलधार से देवपुर महादेव मंदिर तक की थी, जो 21 दिवसीय दंडवत यात्रा थी. दूसरी दंडवत यात्रा 18 फरवरी से 20 मार्च 2018 तक करीला धाम जानकी मंदिर तक थी. तीसरी यात्रा 11 अगस्त से15 अगस्त 2018 तक वहीं चौथी दंडवत यात्रा फरवरी 2019 में बरसाना, वृंदावन धाम, तक की थी.

विदिशा। जिले के पिपलधार निवासी सत्यवीर यादव विश्व शांति और कल्याण के लिए अपनी पांचवी 1500 किमी लम्बी दंडवत यात्रा पीपलधार से विश्वनाथ काशी तक कर रहे हैं. युवा भगत जी आज पठारी पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने भक्ति भाव के साथ भव्य स्वागत किया गया. पूरी यात्रा में भगत जी लगभग 8 लाख दंडवत प्रणाम करेंगे.

विश्व शांति के लिए दंडवत यात्रा

बता दें कि शमशाबाद तहसील के पिपलधार निवासी सत्यवीर यादव ने विश्व शांति एवं कल्याण और जीवात्माओं के सुख और पुण्य के लिए दंडवत यात्रा शुरू की है. सत्यवीर ने पिपलधार से 1500 किलोमीटर लंबी काशी विश्वनाथ वाराणसी तक दंडवत यात्रा का संकल्प लिया है. 18 दिसंबर से प्रारंभ दंडवत यात्रा में सत्यवीर काशी विश्वनाथ के चरणों में लगभग आठ लाख दंडवत प्रणाम करेंगे.

ये दंडवत यात्रा मैहर, चित्रकूट, प्रयागराज, नेमिषारण्य, अयोध्या होते हुए काशी विश्वनाथ पहुंचेगी. सत्यवीर की ये पांचवी दंडवत यात्रा है. सत्यवीर ने बताया कि उन्होंने ईश्वर की प्रेरणा से पहली दंडवत यात्रा पिपलधार से देवपुर महादेव मंदिर तक की थी, जो 21 दिवसीय दंडवत यात्रा थी. दूसरी दंडवत यात्रा 18 फरवरी से 20 मार्च 2018 तक करीला धाम जानकी मंदिर तक थी. तीसरी यात्रा 11 अगस्त से15 अगस्त 2018 तक वहीं चौथी दंडवत यात्रा फरवरी 2019 में बरसाना, वृंदावन धाम, तक की थी.

Last Updated : Feb 23, 2020, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.