खरगोन। जिले के महेश्वर में जारी सलमान खान की फिल्म दबंग 3 की शूटिंग विवादों में घिर रही है. महेश्वर घाट पर लगे फिल्म के सेट का तखत शिवलिंग के ऊपर रखे जाने से विवाद खड़ा हो गया. इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि खुद सलमान खान को सफाई देने सामने आना पड़ा.
सलमान ने कहा कि शिवलिंग को नुकसान ना हो, इसलिए फिल्म यूनिट के लोगों ने लकड़ी का तखत शिवलिंग के ऊपर रखा होगा, हालांकि बाद में फिल्म कंपनी ने उस तखत को हटा लिया.
गौरतलब है सलमान खान की फिल्म की शूटिंग शुरू होते ही नर्मदा घाट पर की गई व्यवस्थाओं से लोग नाराज थे. इसके अलावा महेश्वर स्टेट राजवाड़ा पर देवी अहिल्या बाई की राजधानी वाले पूजा स्थल पर आने-जाने का रास्ता बंद करने का भी लोगों ने विरोध किया था.
शूटिंग के पहले भी सलमान खान और अरबाज खान महेश्वर की सड़कों पर साइकिल चलाते हुए गुजरे थे. इस दौरान भी सड़कों पर खासी भीड़ जमा हो गई थी. बता दें कि नर्मदा किनारे स्थित महेश्वर घाट पर अब लगातार कई फिल्मों की शूटिंग हो रही है. यहां पहली बार सलमान खान अपनी फिल्म दबंग 3 की शूटिंग के लिए भारी भरकम यूनिट और साजों-सामान के साथ डेरा डाले हुए हैं