विदिशा। जिले में यादव महासभा द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री सचिन यादव ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने आजादी की पहली लड़ाई में हिस्सा लेने वाले मर्दन सिंह यदुवंशी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. सभा को संबोधित करते हुए सचिन यादव ने कहा कि जिस तरह से छल कपट से सरकार बनी है, उसका मुंह तोड़ जवाब जनता देगी. उऩ्होंने दावा किया कि उपचुनाव में कांग्रेस कमलनाथ के नेतृत्त्व में सरकार बना रही है.
सचिन यादव ने कहा हमारी सरकार ने किसानों को अपना परिवार माना, कृषि क्षेत्र में अनेकों योजनाओं पर काम किया. जिसका नतीजा है कि आज किसान अपने खेत में खुश हैं, हमने बिजली के बिल माफ किए लेकिन शिवराज सरकार आते ही गरीबो को बिजली के बिल लेते ही रोने को मजबूर कर दिया. जनता इन सब चीजों का जवाब आने वाले उपचुनाव में देगी. इस कार्यक्रम में यादव समाज के कई लोग शामिल हुए. सचिन यादव का यहां जोरदार स्वागत किया गया.