विदिशा| सिरोंज में बिजली विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए क्रेशर मशीन संचालक के खिलाफ करीब 10 लाख का जुर्माना लगाया है. विद्युत वितरण कंपनी के सीएमडी विशेष गडपाले ने कार्रवाई करते हुए जुर्माने के साथ करीब 3 एई को नोटिस जारी किए हैं.
सीएमडी ने एई को कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में नोटिस जारी करते हुए वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की गई है. वहीं दीपनाखेड़ा में 50 हॉर्स पावर की जगह 140 हॉर्स पावर बिजली का उपयोग किया जा रहा था.