विदिशा। जिले में कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे जिले में अलर्ट घोषित किया गया है, इसके साथ ही सिरोंज और गंजबासौदा को पूरी तरह लॉकडाउन किया गया है. वहीं विदिशा शहर को भी अब सख्ती के साथ लॉकडाउन का सामना करना पड़ेगा.
कलेक्टर पंकज जैन ने आज बदले हुए नियमों की जानकारी दी और उन्होंने बताया कि अब तक किराने के सामान को खरीदने के लिए दोपहर 12 से 3 बजे तक का समय तय किया गया था. उसमें परिवर्तन किया जा रहा है और कुछ दिन हैं तो दुकानों के नाम और मोबाइल नंबर जारी किए जाएंगे, इनके जरिए लोग व्हाट्सएप पर सूची भेज कर सामान मंगा सकते हैं जिसकी होम डिलेवरी की जाएगी.
वहीं मेडिकल स्टोर आज तक खुले रहेंगे और कल से उनकी भी होम डिलेवरी का विचार किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सब्जी और फल की दुकानों को भी बंद करने का फैसला लिया गया है और अब ठेलों के माध्यम से शहर में घूमकर सब्जी विक्रेता सब्जी बेच सकते हैं.
इसके साथ ही कलेक्टर ने कल मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के बारे में बताया की वो भोपाल के चिरायु अस्पताल में है और स्वास्थ्य लाभ ले रहा है.