विदिशा। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले किसानों और उनके पदाधिकारियों ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. प्रमुख रूप से 28 मार्च तक सोसाइटी की राशि जमा करने की तारीख को बढ़ाने की मांग शामिल है. मांग में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का सर्वे कर 200 रुपये क्विंटल बोनस गेहूं पर देने सहित अन्य बिंदु शामिल है.
खरगोन: कंपनी ने किसानों के नाम पर लिया लाखों का कर्ज
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले किसानों ने सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले किसानों और उनके पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा.जिसमें उन्होंने 9 सूत्रीय मांगों को हल करने की मांग की है. जिसमें प्रमुख रूप से 28 मार्च तक सोसाइटी की राशि जमा करने की तारीख को बढ़ाने की मांग शामिल है. इसके अलावा हाल ही में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का सर्वे कर 200 रुपये क्विंटल बोनस गेहूं पर देने सहित अन्य बिंदु शामिल है.