विदिशा। भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपने चुनावी अभियान के तहत शमशाबाद पहुंचे. इस दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी राजबहादुर सिंह के पक्ष में जनता से वोट मांगे. केन्द्रीय गृहमंत्री ने मंच से कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने गरीबों से कफन छीना है.
केन्द्रीय गृहमंत्री मंत्री ने कहा गरीब जनता के लिए अंतिम संस्कार पर शिवराज सिंह चौहान सरकार पांच हजार रुपये देने की योजना चलाई थी उसे बंद कर कांग्रेस सरकार ने गरीबों से कफन छीनने का काम किया है. यह सरकार कफन छीनने वाली सरकार है. सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्ज माफी के नाम पर मौजूदा सरकार ने प्रदेश के किसानों के साथ वादाखिलाफी की है.
राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देश का मान बढ़ाया है और आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में यह दूसरी बार हो रहा है कि महंगाई मुद्दा नहीं बन पाई है. लेकिन जब-जब कांग्रेस सरकार आई है तब तब महंगाई बढ़ी है. मोदी सरकार ने महंगाई नहीं बढ़ने दी. बीजेपी के शासन काल में चारों ओर विकास हुआ है.