विदिशा। जिले में इस बार बंपर पैदावार होने के कारण फसल को सुरक्षित रखने का सबसे बड़ा चैलेंज सामने आया है इसी को देखते हुए प्रशासन ने रेल कारखाने का अधिग्रहण कर लिया है. प्रशासन ने इस कारखाने में फसल रखने का फैसला लिया है. कारखाने के चार हिस्सों में से एक हिस्से में चना और तीन हिस्सों में गेहूं की फसल भंडारण किया जाएगा. जिला कलेक्टर पंकज जैन ने ग्राम गेहूं खेड़ी के रेलवे कारखाने के गोदाम का अधिग्रहण किया है, अब इस कारखाने में गेहूं और चने का भंडारण किया जाएगा. कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर पूरे कारखाने का जायजा लिया.
आपको बता दें इस कारखाने में 24 से 25 हजार मीट्रिक टन गेहूं भंडारण किया जाएगा, वहीं कलेक्टर ने परिवहन ठेकेदारों को आदेशित करते हुए कहा कि अपने परिवहन में तेजी लाने की जरूरत है मानसून सिर पर है पानी आने से पहले सभी उपार्जन से फसल उठ जाना चाहिए. एक दिन में कम से कम 100 ट्रक परिवहन होना चाहिए परिवहन की जिम्मेदारी एसडीएम को दी गई है जिससे वो अधिक से अधिक वाहनों को अधिग्रहण कर सकें इसमें छोटे बड़े सभी वाहन शामिल हैं.
दूसरी ओर गेहूं खेड़ी हाइवे रोड पर हादसों को देखते हुए सभी वाहनों पर रेडियम की पट्टी लगाने के भी निर्देश दिए हैं. जहां वाहन खराब हो जाने से वाहन वहीं छूट जाते थे अब उन वाहनों पर भी रेडियम की पट्टी भी लगाई जाएगी. जिससे हादसों में कमी आएगी.