ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में खोले जायेंगे 2 इंटरनेशनल एयरपोर्ट, राहुल का वादा MP में बेटियों के खाते में जमा होंगे 2.5 लाख रुपए बशर्ते...

Rahul Gandhi Rally Vidisha: मध्य प्रदेश के विदिशा में आयोजित जनसभा में मंगलवार को राहुल गांधी ने कई वादे किए. राहुल गांधी ने किसानों के साथ ही महिलाओं को डायरेक्ट कैश बेनेफिट से जोड़ने की घोषणा की. एमपी में जन्म लेने वाली बच्चियों के खाते में सरकार ढाई लाख रुपए तत्काल ट्रांसफर करेगी. महिलाओं के खातों में 1500 रुपए हर महीने भेजे जाएंगे.

Rahul Gandhi Rally Vidisha
MP में जन्म लेते ही बेटी के खाते में जमा होंगे 2.5 लाख रुपए
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 3:57 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 4:53 PM IST

MP में जन्म लेते ही बेटी के खाते में जमा होंगे 2.5 लाख रुपए

विदिशा। मंगलवार को आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ होगा. चुनाव के बाद कर्जा माफ होगा. कांग्रेस की सरकार बनते ही कांग्रेस किसान कर्ज माफी योजना पर काम करेगी. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की अल्पकालीन सरकार ने 27 लाख किसानों का कर्ज माफी किया था. कांग्रेस की सरकार बनने पर फिर किसानों को उनका हक दिया जाएगा. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने किसी का कर्ज माफ नहीं किया.

किसानों के लिए कई वादे : राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि वहां किसानों को सरकार धान पर 2800 रुपए प्रति क्विंटल का रेट दे रही है. मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार आने पर ऐसा ही रेट किसानों को दिया जाएगा. यही नहीं कर्ज माफी के जरिए सीधे फायदा किसानों को दिया जाएगा. एमपी में अगर कमलनाथ की सरकार आएगी तो सबसे पहले पूरे राज्य में और हरेक जिले में फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स लगाई जाएगी. मध्य प्रदेश के किसानों को गेंहू पर 2600 रुपए की MSP दी जाएगी. इसे 3000 रुपए तक लेकर सरकार जाएगी. धान के लिए MSP 2500 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से दिया जाएगा.

ALSO READ:

छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल एयरपोर्ट : राहुल गांधी ने बड़ा वादा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ कम से कम 2 नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट खोलेंगे जहां से किसानों को विदेशी बाजार का एक्सेस दिलाने का काम होगा. यहां से किसानों के एग्रो प्रोडक्ट को विदेश भेजा जाएगा. इन एयरपोर्ट्स के जरिए राज्य में खुशहाली लेकर आएंगे. छत्तीसगढ़ में आम से लेकर टमाटर, आलू, धान, गेंहू के लिए फूड प्रोसेसिंग प्लांट्स खोले गए हैं. एमपी में भी ऐसा ही होगा. छत्तीसगढ़ में बड़े प्लान का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वहां बने आम के अचार से लेकर टोमैटो केचअप और चावल धान को सीधे विदेश भेजा जाएगा बशर्ते केंद्र में कांग्रेस की सरकार बन जाए. इसके लिए लोग उन्हे वोट करें.

MP में जन्म लेते ही बेटी के खाते में जमा होंगे 2.5 लाख रुपए

विदिशा। मंगलवार को आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ होगा. चुनाव के बाद कर्जा माफ होगा. कांग्रेस की सरकार बनते ही कांग्रेस किसान कर्ज माफी योजना पर काम करेगी. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की अल्पकालीन सरकार ने 27 लाख किसानों का कर्ज माफी किया था. कांग्रेस की सरकार बनने पर फिर किसानों को उनका हक दिया जाएगा. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने किसी का कर्ज माफ नहीं किया.

किसानों के लिए कई वादे : राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि वहां किसानों को सरकार धान पर 2800 रुपए प्रति क्विंटल का रेट दे रही है. मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार आने पर ऐसा ही रेट किसानों को दिया जाएगा. यही नहीं कर्ज माफी के जरिए सीधे फायदा किसानों को दिया जाएगा. एमपी में अगर कमलनाथ की सरकार आएगी तो सबसे पहले पूरे राज्य में और हरेक जिले में फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स लगाई जाएगी. मध्य प्रदेश के किसानों को गेंहू पर 2600 रुपए की MSP दी जाएगी. इसे 3000 रुपए तक लेकर सरकार जाएगी. धान के लिए MSP 2500 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से दिया जाएगा.

ALSO READ:

छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल एयरपोर्ट : राहुल गांधी ने बड़ा वादा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ कम से कम 2 नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट खोलेंगे जहां से किसानों को विदेशी बाजार का एक्सेस दिलाने का काम होगा. यहां से किसानों के एग्रो प्रोडक्ट को विदेश भेजा जाएगा. इन एयरपोर्ट्स के जरिए राज्य में खुशहाली लेकर आएंगे. छत्तीसगढ़ में आम से लेकर टमाटर, आलू, धान, गेंहू के लिए फूड प्रोसेसिंग प्लांट्स खोले गए हैं. एमपी में भी ऐसा ही होगा. छत्तीसगढ़ में बड़े प्लान का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वहां बने आम के अचार से लेकर टोमैटो केचअप और चावल धान को सीधे विदेश भेजा जाएगा बशर्ते केंद्र में कांग्रेस की सरकार बन जाए. इसके लिए लोग उन्हे वोट करें.

Last Updated : Nov 14, 2023, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.