विदिशा। लटेरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत दनवास के पूर्व सचिव बलबीर सिंह धाकड़ पर की गई निलंबन की कार्रवाई पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं. ग्राम पंचायत दनवास के रोजगार सहायक रिचा शर्मा की कार्यप्रणाली से नाराज जिला पंचायत CEO ने 28 जुलाई 2020 को लटेरी जनपद CEO को निर्देश देते हुए जवाब पेश करने के लिए कहा था. लेकिन यहां जनपद CEO ने मामले में पंचायत सचिव को दोषी बताते हुए निलंबन की कार्रवाई की है. जिसके बाद अब सवाल खड़े हो रहे हैं, कि जिला पंचायत CEO ने रोजगार सहायक को लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. लेकिन पंचायत सचिव पर कार्रवाई क्यों की गई है.
इस मामले को लेकर जनपद CEO निर्देशक शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिस मामले को लेकर जिला पंचायत CEO ने रोजगार सहायक को कार्रवाई के निर्देश दिए थे, उस मामले में रोजगार सहायक निर्दोष हैं. क्योंकि उस समय रोजगार सहायक छुट्टी पर थीं. इधर सरपंच और सचिव का कहना है कि अगर रोजगार सहायक छुट्टी पर थीं, तो इस मामले की सूचना सरपंच और सचिव को रोजगार सहायक ने क्यों नहीं दी. जबकि जिस मृतक महिला को मनरेगा में काम करना दिखाया जा रहा है, वह रोजगार सहायक की रिश्तेदार है. इसी मामले को लेकर जिला पंचायत CEO ने रोजगार सहायक पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए थे.