विदिशा। नगर पालिका का स्वच्छता अभियान एक बार फिर सवालों के घेरे में है. विदिशा के वार्ड 12 के रहवासियों ने नगर पालिका के दावों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि विदिशा के वार्ड क्रमांक 12 के साथ पक्षपात किया जा रहा है. वार्ड में सालों से कोई विकास नहीं हुआ वहीं वार्ड पूरी तरह गंदगी की चपेट में है.
वार्ड क्रमांक 12 के रहवासी विनोद छिपा ने बताया कि हम नेताओं से लेकर प्रशासन तक कई बार रोड की मांग कर चुके हैं. लेकिन पिछले कई सालों से कोई सुनवाई नहीं हुई. रोड पर गहरे-गहरे गड्ढे हैं जिससे बच्चों का भी खतरा बना होता है.
वहीं इस समस्या का जल्द निपटारा करने की बात नगरीय प्रशासन कर रहा है. नगर पालिका सीएमओ ने बताया कि आखिर वार्ड का विकास क्यों नहीं हुआ. इसकी जल्द से जल्द जांच करवा कर रोड का टेंडर मंजूर करवाएंगे.