विदिशा। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए विदिशा में मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई निरस्त कर दी गई. जिससे वहां आए पीड़ितों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. एक ओर जहां अधिकारियों के नदारद होने से पीड़ितों को घंटों इंतजार करना पड़ा, वहीं इस मामले में अधिकारी शासन का हवाला देते रहे.
विदिशा डिप्टी कलेक्टर लोकेंद्र सरल ने बताया जनसुनवाई शासन के निर्देश पर रद्द की गई है. लोगों के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में एक बॉक्स लगाया है ताकि शिकायतकर्ता अपनी शिकायत उस बॉक्स में डालकर अधिकारियों तक अपनी शिकायत पहुंचा सके. वहीं एमरजेंसी में पीड़ितों की शिकायत सुनी जा रही है.