ETV Bharat / state

अपनी मांगों को लेकर निजी स्कूल संचालकों का प्रदर्शन, सरकार से मांगी इच्छा मृत्यु - विदिशा न्यूज

विदिशा में निजी स्कूल संचालकों ने कलेक्टर पंकज जैन को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. निजी स्कूल संचालकों का कहना है कि अगर सरकार हमारी मांग पूरी नहीं कर सकती तो हमें इच्छा मृत्यु की इजाजत दे.

Performance of private school operators
निजी स्कूल संचालकों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 1:06 PM IST

विदिशा। कोरोना काल और लॉकडाउन में शिक्षा बुरी तरह से प्रभावित हुई है. पहले तो करीब 6 महीने स्कूल पूरी तरह से बंद थे. अब जब सरकार ने स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है, फिर भी कई जगहों पर स्कूल नहीं खुले हैं. इस मामले में स्कूल संचालकों की मांग है कि उन्हें आर्थिक पैकेज मिले. इसको लेकर लगातार निजी स्कूल संचालक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में विदिशा में अपनी मांगों को लेकर निजी स्कूल संचालक ने कलेक्टर पंकज जैन को ज्ञापन सौंपा है.

निजी स्कूल संचालकों का प्रदर्शन

निजी स्कूल संचालकों का कहना है कि कोरोना ने सभी की कमर तोड़ दी है. इसमें सबसे अधिक नुकसान शिक्षा विभाग पर देखने मिल रहा है. बच्चो की पढ़ाई के साथ निजी स्कूलों पर भी इसका काफी असर देखा जा रहा है. निजी स्कूल संचालकों ने सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है. वहीं मांगें पूरी नहीं होने पर निजी स्कूल संचालकों ने इच्छा मृत्यु मांगी की है. स्कूल संचालकों का कहना है कि कोरोना काल में वह आर्थिक रूप से बुरी तरह से बर्बाद हो गए हैं.

संचालकों का कहना है कि कोरोना काल में सरकार ने सभी वर्गों की आर्थिक मदद की है. सिर्फ एक शिक्षा विभाग ही एक मात्र ऐसा है. जहां सरकार की आर्थिक मदद से अछूता रहा है. सरकार से सभी निजी स्कूल संचालक आर्थिक मदद चाहते हैं ताकि सरकार की मदद से कुछ राहत मिल सके. निजी स्कूल संचालकों ने कहा कि अगर सरकार हमारी मदद नही कर सकती तो सभी को इच्छा मृत्यु दे.

विदिशा। कोरोना काल और लॉकडाउन में शिक्षा बुरी तरह से प्रभावित हुई है. पहले तो करीब 6 महीने स्कूल पूरी तरह से बंद थे. अब जब सरकार ने स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है, फिर भी कई जगहों पर स्कूल नहीं खुले हैं. इस मामले में स्कूल संचालकों की मांग है कि उन्हें आर्थिक पैकेज मिले. इसको लेकर लगातार निजी स्कूल संचालक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में विदिशा में अपनी मांगों को लेकर निजी स्कूल संचालक ने कलेक्टर पंकज जैन को ज्ञापन सौंपा है.

निजी स्कूल संचालकों का प्रदर्शन

निजी स्कूल संचालकों का कहना है कि कोरोना ने सभी की कमर तोड़ दी है. इसमें सबसे अधिक नुकसान शिक्षा विभाग पर देखने मिल रहा है. बच्चो की पढ़ाई के साथ निजी स्कूलों पर भी इसका काफी असर देखा जा रहा है. निजी स्कूल संचालकों ने सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है. वहीं मांगें पूरी नहीं होने पर निजी स्कूल संचालकों ने इच्छा मृत्यु मांगी की है. स्कूल संचालकों का कहना है कि कोरोना काल में वह आर्थिक रूप से बुरी तरह से बर्बाद हो गए हैं.

संचालकों का कहना है कि कोरोना काल में सरकार ने सभी वर्गों की आर्थिक मदद की है. सिर्फ एक शिक्षा विभाग ही एक मात्र ऐसा है. जहां सरकार की आर्थिक मदद से अछूता रहा है. सरकार से सभी निजी स्कूल संचालक आर्थिक मदद चाहते हैं ताकि सरकार की मदद से कुछ राहत मिल सके. निजी स्कूल संचालकों ने कहा कि अगर सरकार हमारी मदद नही कर सकती तो सभी को इच्छा मृत्यु दे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.