विदिशा। विदिशा जिले में पांच थानों की पुलिस ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला. सभी थानों के थाना प्रभारी, एसडीओपी सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे. जिले में बीजेपी और कांग्रेस में चल रही तनातनी के बीच पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. फ्लैग मार्च गंजबासौदा के प्रमुख मार्गों से होते हुआ सिटी कोतवाली पर खत्म किया गया.
विदिशा में दो दिन पहले कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद विधायक के ऑफिस पर हमला हुआ था. इस घटना के बाद जिले की राजनीति गरमा गई. इसके बाद दोनों ही दलों ने जिले में धरना प्रदर्शन भी आयोजित किए गए थे. ऐसे में पूरे जिले में दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं के बीच गहमागहमी का माहौल है. जिसको देखते हुए आज गंजबासौदा के सभी पांच थानों के बल ने शांति व्यवस्था कायम रखने फ्लैग मार्च निकाला.
एसडीओपी जेपी अग्रवाल ने बताया कि जिले में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण जो हालात बने हुए हैं. वहीं ऐसे में राजनीतिक कलह को देखते हुए गंजबासौदा में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला . जिसका उद्देश्य केवल और केवल शहर में शांति व्यवस्था कायम रखना है.