विदिशा। लटेरी थाना पुलिस ने युवक की हत्या का मामला सुलझा लिया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों के चलते महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया.
वारदात को अंजाम देने के लिए महिला ने मछली पकड़ने का बहाना बनाकर पति को बुलाया. उस वक्त पत्नी के साथ उसका प्रेमी और 2 अन्य युवक भी मौजूद थे. इन्होंने पहले युवक को खूब शराब पिलाई और इस दौरान गला रेतकर उसकी हत्या कर दी.
पति से पीछा छुड़ाने के लिए की हत्या
पुलिस ने बताया कि मृतक को पहले से ही अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका थी. जिसे लेकर दोनों के बीच कई बार लड़ाई-झगड़ा होता था. पति के साथ रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ हत्या की वारदात को अंजाम देकर उसे रास्ते से हटा दिया.
72 घंटे में सुलझाया मामला
लटेरी पुलिस ने 72 घंटे में हत्या का खुलासा कर दिया. पुलिस की इस कामयाबी को देखते हुए विदिशा एसपी विनायक सिंह वर्मा ने टीम को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है.