ETV Bharat / state

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम से पहचाना जाता है ये पेड़, देखें खबर

विदिशा के सांची स्तूप में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपने जन्म दिवस पर एक पौधा लगाया था. गांधी द्वारा लगाया गया पौधा अब 36 साल का हो गया है.

author img

By

Published : Aug 21, 2019, 2:51 PM IST

राजीव गांधी द्वारा लगाया पौधा

विदिशा। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपने जन्म दिवस पर विदिशा के सांची में एक पौधा लगाया था. उनके द्वारा लगाया गया पौधा आज 36 साल का हो गया है. राजीव गांधी की जयंती पर उनके हाथों से लगाया गया पौधे को याद किया गया. इस मौके पर पूर्व सांसद प्रताप भानू शर्मा ने पौधे के पास की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया.

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपने जन्म दिवस पर विदिशा के सांची में एक पौधा लगाया था

भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 12 नबंवर 1983 को विश्व धरोहर सांची पर एक पौधा लगाया था. जिसे 36 साल हो गए है. स्तूप के इस पौधे को राजीव गांधी के नाम से यह पौधा जाना जाता है. देशी विदेशी सैलानी स्तूप के प्रवेश द्वार के पहले पर्यटकों को राजीव गांधी के लगाए पौधे से स्तूपों के इतिहास की शुरुआत कराई जाती है.

पर्यटन विभाग के गाइड राकेश सिंह ठाकुर बताते हैं यह वृक्ष किसी एक दिन नहीं बल्कि हमारे देश के युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी की याद हर दिन दिलाता है. आज यह वृक्ष राजीव जी की यादें ताजा कर लोगों को छाया और शुद्ध हवा दे रहा है.

स्तूप का पौधा आज बड़ा होकर वट वृक्ष बन गया है. जो लोगों को छाया देने का काम कर रहा हैं.

विदिशा। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपने जन्म दिवस पर विदिशा के सांची में एक पौधा लगाया था. उनके द्वारा लगाया गया पौधा आज 36 साल का हो गया है. राजीव गांधी की जयंती पर उनके हाथों से लगाया गया पौधे को याद किया गया. इस मौके पर पूर्व सांसद प्रताप भानू शर्मा ने पौधे के पास की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया.

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपने जन्म दिवस पर विदिशा के सांची में एक पौधा लगाया था

भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 12 नबंवर 1983 को विश्व धरोहर सांची पर एक पौधा लगाया था. जिसे 36 साल हो गए है. स्तूप के इस पौधे को राजीव गांधी के नाम से यह पौधा जाना जाता है. देशी विदेशी सैलानी स्तूप के प्रवेश द्वार के पहले पर्यटकों को राजीव गांधी के लगाए पौधे से स्तूपों के इतिहास की शुरुआत कराई जाती है.

पर्यटन विभाग के गाइड राकेश सिंह ठाकुर बताते हैं यह वृक्ष किसी एक दिन नहीं बल्कि हमारे देश के युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी की याद हर दिन दिलाता है. आज यह वृक्ष राजीव जी की यादें ताजा कर लोगों को छाया और शुद्ध हवा दे रहा है.

स्तूप का पौधा आज बड़ा होकर वट वृक्ष बन गया है. जो लोगों को छाया देने का काम कर रहा हैं.

Intro:विदिशा :- आज देश भर में युवा पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म दिन लोग अपने अपने तरीके से मना रहे हैं मध्य प्रदेश के सांची स्तूप पर राजीव गांधी की यादों को ताजा भी अलग ही तरीके से किया जा रहा है आज सोसल मिडिया पर विदिशा रायसेन के पूर्व सांसद प्रताप भानू शर्मा ने राजीव गांधी द्वारा लगाए पौधे के पास की तस्वीरों को साझा किया ।
आज से 36 साल पहले सांची स्तूप पहुंचकर राजीव गांधी ने एक पौधा लगाया था जो आज वट व्रक्ष के नाम से जाना जाने लगा ।


Body:12 नंम्बर 1983 को विश्व धरोहर सांची पर पूर्व प्रधानमंत्री ने एक पौधा लगाया यह पौधा आज 36 साल का हो गया स्तूप के इतिहास के साँथ राजीव गांधी के नाम से यह पौधा जाना जाता है देशी हो या विदेशी सैलानी स्तूप के प्रवेश द्वार के पहले पर्यटकों को राजीव गांधी के लगाए पौधे से स्तूपों के इतिहास की शुरुआत कराई जाती है ।
स्तूप पर लगा पौधा आज बड़ा होकर बट बृक्ष बन गया जो लोगो को छाया देने का काम कर रहा हैं ।


Conclusion:सांची स्तूप पर पर्यटन विभाग के गाइड राकेश ठाकुर बताते है यह बृक्ष किसी एक दिन नही बल्कि हमारे देश के युवा प्रधान मंत्री राजीव गांधी की याद हर दिन दिलाता है आज यह बृक्ष राजीव जी की यादे ताजा कर लोगो को छाया ओर शुद्ध हवा दे रहा है

वहीं दूसरे गाइड सुरेंद्र भदौरिया तो इसे गर्व की बात मानते हुए कहते है राजीव गांधी ने यह पौधा लगाया अब हमारे सामने बट बृक्ष बन गया ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.