विदिशा। जिले में अब तक 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज ट्रैक किए गए हैं और आठ क्षेत्रों को प्रतिबंधित कर दिया गया है. बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन लगातार लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है. लेकिन इन नियमों का पालन करने में स्थानीय नागरिक लापरवाही बरत रहे हैं.
तस्वीरों में विदिशा जिला मुख्यालय के बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सामने लोगों का हुजूम देखा जा सकता है. ये सभी सरकार द्वारा उनके बैंक अकाउंट में डाली गई सहायता राशि, निकालने के लिए बैंक के बाहर इकट्ठा हुए हैं. इस दौरान लॉकडाउन के नियम को पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया.
भीड़ पर काबू पाने के लिए खुद नायाब तहसीलदार को सामने आकर लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील बार बार करनी पड़ी. आपको बता दें, ये जरूरतमंद और मजदूर वर्ग के लोग हैं, जिनके जन धन खाते बैंक में है. लॉकडाउन इन मजदूरों के लिए एक- एक पैसा बहुत अहमियत रखता है. सरकार ने इनके खातों में 500 रुपये डाले हैं, और इसी पैसे को निकालने के लिए लोगों का हुजूम बैंकों के बाहर उमड़ पड़ा.
यहां सवाल प्रशासन पर भी खड़े हो रहे हैं, क्योंकि जिला 13 कोरोना मरीजों के मिलते ही रेडजोन में चला गया है, ऐसे में प्रशासन को सख्त तेवर अपनाने चाहिए, लेकिन बैंक के बाहर ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला. यहां पुलिस के जवान भी तैनात नहीं किए गए, जो भीड़ पर काबू पा सकते. नायब तहसीलदार ने इस गलती का जिम्मेदार बैंक को बताया और कहा कि, आगे से यहां पुख्ता व्यवस्था करने के बाद ही लोगों को आने दिया जाएगा.