विदिशा। विदिशा में रेलवे लाइन के पार करीब पांच हजार परिवारों को पिछले कई महीनों से नल जल योजना के तहत नगर पालिका द्वारा एक दिन छोड़कर पानी दिया जा रहा है, जिसके चलते हजारों लोग परेशान हो रहे हैं. रहवासी कई बार नगर पालिका में शिकायत कर चुके हैं. बावजूद इसके समस्या का हल नहीं हो पा रहा है. रहवासियों की इन्हीं परेशानियों को लेकर विधायक के भार्गव भी नगर पालिका प्रशासन और कलेक्टर पंकज जैन को पत्र लिखकर अपनी चिंता व्यक्त कर चुके हैं.
जिले में रेलवे लाइन के पार कृष्णा कॉलोनी, पुरनपुरा, करिया खेड़ा रोड, अहमदपुर रोड, चुंगी नाका में प्रतिदिन पानी नहीं आने के कारण रह वासियों को हैंडपंप पर पानी के लिए निर्भर होना पड़ रहा है. कई इलाकों में तो हैंडपंप ने भी दम तोड़ दिया है. रहवासी बताते हैं, कई बार नगर पालिका में शिकायत की गई, लेकिन नगरपालिका अधिकारी पाइप लाइन का हवाला देते हुए प्रतिदिन पानी उपलब्ध कराने में असमर्थता जता रहे हैं, जिसकी वजह से लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.
यह किसी एक दिन की कहानी नहीं है, बल्कि सालों से इन इलाकों में यही हालात बने हुए हैं. गर्मी हो या सर्दी लोगों को पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. नगर पालिका की तरफ से कुछ टैंकर की व्यवस्था की गई है, लेकिन वो भी नाकाफी साबित हो रहे हैं. नगर पालिका अधिकारी शहर की बढ़ी हुई आबादी को जिम्मेदार मानते हैं.