विदिशा। शहर में भारत और ओमान के सहयोग से बीना के आगासोद में बनी रिफाइनरी की पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर क्रूड ऑयल की चोरी करने का मामला सामने आया है. गौरतलब है कि यह पाइप लाइन विदिशा के लटेरी सिरोंज से होते हुए जाती है. वही मुरवास थाना क्षेत्र के मसूडी गांव में पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर ऑयल की चोरी की गई है.
पाइप लाइन की देखरेख करने वाली भोपाल की एजेंसी के सदस्य की शिकायत पर मुरवास पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि लगभग दो टैंकर भरकर इस पाइप से ऑयल की चोरी की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.